Congressmen surrounded the electricity office. स्मार्ट मीटर-अनाप,शनाप बिजली बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा बिजली कार्यालय

क्षेत्रीय रहवासियों ने भी उठाई आवाज
स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर लगाने की मांग
जबलपुर,यशभारत। स्मार्ट मीटर और क्षेत्रीय लोगों के घरों में आ रहे 5-5 हजार रुपए के अनाप-शनाप बिजली बिलों के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने सूपाताल स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान क्षेत्रीय बिजली उपभोक्ताओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही जिन्होनें यशभारत को बताया कि वे गरीब है और उनके घरों में 5-5 हजार रुपए बिजली के बिल आ रहे हैं अब वे कैसे उसे भर पाएंगे। वहीं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि जबलपुर शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का कांग्रेस पार्टी के द्वारा शुरू से ही विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सूपाताल स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर जिम्मेदारों को चेतावनी दी गई है कि दो दिन के भीतर वे अपने द्वारा लगाए हुए क्षेत्रीय लोगों के घरों के स्मार्ट मीटर को अलग कर लें और पुराने मीटर लगाएं। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली विभाग के अधिकारी अपनी जेब गर्म कर रहे हैं जिसे कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।
००००००००००००००
०००००००००००