विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘हम MP की IPL टीम बनाने की कोशिश करेंगे।’ उन्होंने 100 यूनिट तक फ्री बिजली, पुरानी पेंशन और बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी दी। एक साल में तैयार हुए वचन पत्र में 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू, 1290 वचन और 101 गारंटी हैं।
घोषणा पत्र में 10 नए वचनों को शामिल किया गया है। यूथ, किसान, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और खुशहाल परिवार को लेकर घोषणाएं की गई हैं। खासतौर पर किसानों की खेती की लागत कम करने पर फोकस है।
भोपाल में रवींद्र भवन के पुराने ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने वचन पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ करने और जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया है।
प्रियंका और राहुल के वादे भी घोषणा पत्र में
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रियंका और राहुल गांधी के वादों को भी शामिल किया है। पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रु., कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए 1000 रु., कक्षा 11वीं से 12वीं के बच्चों को 1500 रु. प्रतिमाह देने की गारंटी दी गई है। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा फ्री करने का भी जिक्र है। 12 अक्टूबर को मंडला जिले में प्रियंका ने सभा को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की थी। जातीय जनगणना कराने को भी जगह दी गई है। इसकी गारंटी राहुल गांधी ने 10 अक्टूबर को शहडोल जिले की सभा में दी थी।
सरकारी कर्मचारी और मजदूरों के लिए
- कर्मचारी और अधिकारियों का बीमा कराएंगे।
- 65 साल से अधिक उम्र के मजदूरों को 1200 रु. प्रतिमाह सम्मान निधि देंगे।
- गरीबी रेखा का नया सर्वे कराएंगे।
मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे
- ताप्ती, तमस और बेतवा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे। प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
- मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे। नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे। नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे।
घोषणा पत्र में इन पुराने वादों को भी रखा गया
- जय किसान कृषि ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे।
- नारी सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देंगे।
- घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे।
- इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।
- पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
- किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्सपावर फ्री बिजली देंगे।
- किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करेंगे।
- किसान आंदोलन और बिजली संबंधी झूठे केस को वापस लेंगे।
- बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रु. करेंगे।
- शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27% आरक्षण देंगे।
- संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में बनाएंगे।
- तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रु. प्रति मानक बोरा करेंगे।
- आदिवासी अधिसूचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।