जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

लालच और भ्रम का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्र: प्रह्लाद पटेल

जबलपुर यश भारत। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जो अपना वचन पत्र जारी किया गया है। उसे केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता प्रहलाद पटेल ने लालच और भ्रम का पुलिंदा करार दिया है। वह मंगलवार को पत्रकारों से औपचारिक चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र में ऐसा कुछ भी नहीं है जो सत्यता पर आधारित हो। उन्होंने इसे पूरी तरह से भ्रामक करार दिया । जानकारी के मुताबिक कांग्रेस द्वारा मंगलवार को ही अपना वचन पत्र जारी किया है जिसमें अनेक घोषणाएं वचन व गारंटी आम जनता को दी गई है। जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी भी आक्रामक मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे ।उन्होंने चर्चा के दौरान किसानों महिलाओं व युवाओं के मुद्दों पर कांग्रेस द्वारा की गई घोषणा की बारीकियो पर चर्चा की, साथ ही साथ प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा इन लोगों के लिए किए गए कामों को भी सामने रखा। चर्चा के दौरान प्रह्लाद पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के संबंधों व मतभेद को लेकर भी कटाक्ष किया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button