कांग्रेस की नगर कार्यकारिणी, महीनों पहले सूची बनाकर हुई तैयार, मुहूर्त का इंतजार!

जबलपुर, यश भारत। कांग्रेस की नगर कार्यकारिणी को लेकर इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है इसके पहले के अध्यक्ष बिना कार्यकारणी करने के कार्य करते हुए पार्टी छोड़कर चले गए। अब वर्तमान अध्यक्ष को कुर्सी मिले 6 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन कार्यकारिणी का इंतजार और लंबा होता जा रहा है। एक ओर जहां नगर अध्यक्ष ने शारदीय नवरात्रि के दौरान जम्बो कार्यकारिणी का दम भरा था । जब से महीनों बीत गए पर कार्यकारिणी देखने को नहीं मिली। ऐसे में यही कहा जा रहा है कि न जाने कांग्रेस के नेता किस शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, जब कार्य करने की घोषणा होगी।
पहले कहां जा रहा था कि उपचुनाव हो जाएं उसके बाद कार्य करने की घोषणा की जाएगी। अब कहां जा रहा है 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव हो जाए फिर कार्यकारिणी सामने आएगी । जब चुनाव के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है तो फिर जबलपुर नगर की कार्यकारिणी क्यों नहीं आ रही । जबकि न तो जबलपुर में चुनाव है और न ही जबलपुर में कोई बड़ा विपक्षी आंदोलन देखने को मिल रहा है। ऐसे में यही कहा जा सकता है की पार्टी नियुक्तियों को लटकाने में लगी हुई है, उसे निपटाने का कोई इरादा है।
रविवार को शहर में रहे नगर कांग्रेस प्रभारी व विधायक ए के दोगुने का कहना है कि 16 तारीख को विधानसभा का घेराव है जहां पार्टी एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। इसके बाद सूची घोषित कर दी जाएगी। वही कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा तारीख बताते बताते इतना थक गए हैं कि अब कार्यकारिणी पर खामोशी की चादर होड़ लिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि हासीये पर जा चुकी पार्टी संगठन खड़ा करने में यदि इतनी देर लगाएगी तो फिर जनता का उठ चुका विश्वास कब तक हासिल कर पाएगी। क्योंकि शारदीय नवरात्रि के दौरान नई कार्यकारिणी की घोषणा की बात कही गई थी और अब चैत्र नवरात्रि का इंतजार शुरू हो गया है ऐसे में यही कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही है , जब वह अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देगी।