जबलपुर कलेक्टर ने कठौंदा की 41 दुकानों को सील करने के दिए निर्देश, नियमों का नहीं हो रहा था पालन

जबलपुर, यशभारत। हरदा हादसे के बाद जिले के पटाखा निर्माताओं और विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कठौंदा की 41 दुकानों को सील करने के आदेश दिए हैं। दरअसल बुधवार की सुबह दल-बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम जिसमें खुद कलेक्टर और एसपी शामिल थे, निरीक्षण के दौरान सभी की सभी 41 दुकानों में लायसेंस की शर्तों का पालन होना नहीं पाया गया। रिकॉर्ड संधारण भी समुचित रूप से होना नदारद पाया गया। सुरक्षा के उपायों में भी लापरवाही पाई गई थी। जिस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने साफ कर दिया कि लायसेंस की शर्तों का अक्षरशः पालन करने वाले व्यापारी को ही व्यापार करने दिया जाएगा।
फुलझड़ी की फैक्ट्री पर भी कार्रवाई
पटाखा निर्माण स्थल, गोदामों और विक्रय केंद्रों की जांच के क्रम में कलेक्टर व एसपी ने मानेगांव पहुंचकर फुलझड़ी निर्माण करने वाली फैक्ट्री की जांच की गई। जिसमें पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्लियरेंस नहीं पाया गया। उन्होंने संबंधित एसडीएम से कहा कि साढ़े छः एकड़ में फैली इस फैक्ट्री का मेजरमेंट करें, डॉक्यूमेंटस देखें, लायसेंस के साथ जो नक्शा अप्रूव है उसे देखें। साथ ही जो भी संदेहास्पद है जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।