कड़कड़ाती ठंड में कलेक्टर पहुंचे सत्यापन करने: तेवर पहुंचकर सैटेलाइट सर्वे और खसरों का सत्यापन कर देखा
जबलपुर – कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन आज मंगलवार की सुबह तेवर पहुँचे और सेटेलाइट सर्वे में गैर धान क्षेत्र बताये गये खसरों के सत्यापन कार्य का जायजा लिया । इस मौके पर जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर, अधीक्षक भू-अभिलेख ललित गवालवंशी एवं तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव भी मौजूद थे ।
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार तेवर ग्राम में सर्वाधिक 163 खसरों को सैटेलाइट सर्वे के सत्यापन में गैर धान क्षेत्र बताया गया था । जिसको राजस्व विभाग के अमले द्वारा किये गये सत्यापन में धान का क्षेत्र पाया था । जिसका आज पुनः सत्यापन किया गया और पूर्व में राजस्व अमले के सत्यापन को सही पाया ।
कलेक्टर श्री सुमन ने तेवर के बाद पनागर पहुँचकर भी सेटेलाइट सर्वे में गैर धान क्षेत्र बताए गये खसरों का निरीक्षण किया । उन्होंने ऐसे सभी खसरों का दो दिन के भीतर अंतिम तौर पर सत्यापन का कार्य पूरा कर लेने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये है, धान उत्पादक किसानों की कठिनाइयों को शीघ्र दूर किया जा सके । पनागर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता भी मौजूद थे ।