आचार संहिता का जुआरियों को करंट
कुछ ने ऑनलाइन जुुआ खेलकर मिटाई तड़प, नाल काटने वाले हाथ मलते रह गए

जबलपुर, यशभारत। आचार संहिता के कारण सबसे ज्यादा परेशानी जुआरियों की हुई, मानो उनकी पूरी दीवाली फीकी हो गई। हालांकि कुछ जुआ प्रेमी ऐसे भी थे जिन्होंने जुआ खेलने की तड़प मिटाने के लिए ऑनलाइन का सहारा लिया। इधर बड़े-बड़े जुआ फड़ संचालित कर नाल काटने वाले हाथ मलते रह गए।शहर से लेकर गांव तक जुआरियों के चेहरे लटके नजर आए, कारण आचार संहिता, क्योंकि पुलिस ने त्यौहार की फिजा न बिगड़े और आचार संहिता का उल्लघंन न होने पाए इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता रखी। स्थिति ऐसी थी कि बड़ा कैश लेकर जुआ खेलने वाले जुआरी भी ऑनलाइन मतलब फोन पे सहित अन्य एप के भरोसे थे। आचार संहिता के चलते बड़े जुआ घर संचालित नहीं हो पाए। हर साल नाल काटकर जेबें गरम करने वाले लोगों की दिवाली भी फीकी रही। 129 जुआरी पर कार्रवाई
गोसलपुर, कटंगी, शहपुरा, ग्वारीघाट, लार्डगंज, बेलबाग, रंाझी, खमरिया, गढा, चरगवा, संजीवनी नगर, बेलखेडा, पनागर, कोतवाली, बरगी और माढोताल पुलिस ने 129 जुआड़ी गिरफ्तार, नगद 69 हजार 425 रूपये जप्त किए।