जबलपुरमध्य प्रदेश

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, ठेकेदार पर लगाई 45 हजार की पेनाल्टी

जबलपुर, यशभारत। केंद्र सरकार ही नहीं पूरा रेल प्रबंधन वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार, उसमें मिलने वाली सहूलियतों को लेकर दम भरता है। लेकिन रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर होते हुए रीवा तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से आई एक खबर ने इसकी साख पर बट्टा लगाने का काम किया है। दरअसल ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को दिए गए खाने में कॉकरोच निकला। उसने जब इस बात की शिकायत कोच में तैनात मैनेजर और स्टाफ से शिकायत की तो वह खाना फेंककर उसे दूसरा खाना दिया गया।

ट्रेन से उतरते ही की शिकायत
कोच के स्टाफ द्वारा दूसरा खाने का दूसरा पैकेट दिए जाने पर भी यात्री असंतुष्ट रहा और जबलपुर में उतरते ही उसने इस बात की शिकायत आईआरसीटीसी और जबलपुर रेल मंडल से की थी। इस शिकायत पर रेलवे ने कैटरिंग के ठेकेदार पर 45 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई है। हालांकि उसका ठेका यथावत जारी रहेगा।

जबलपुर के डॉ शुभेंदु केशरी के साथ यह घटना 1 फरवरी को भोपाल से जबलपुर आते वक्त घटी थी। उन्होंने कहा कि यह घटना वंदेभारत एक्सप्रेस की उम्दा व्यवस्थाओं पर बट्टा लगाने वाली है। ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए।

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button