ASP के घर पर निकाला कोबरा सांप ,मचा हड़कंप, सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
जबलपुर यश भारत।जबलपुर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एएसपी के घर जहरीला कोबरा सांप निकल आया। सांप देखतें ही पुलिस अधिकारी के परिजनों के होश उड़ गए। तेज आवाज में सांप फुंकार कर रहा था। आनन-फानन में पुलिस के परिवार वालों ने सर्प कृषज्ञ गजेंद्र दुबे को फोन करके सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे गजेंद्र दुबे ने कोबरा नाग का रेस्क्यू किया और उसे फिर जंगल में छोड़ दिया। रविवार की शाम को गौरीघाट थाना के सुख सागर वैली में रहने वाले एएसपी संजीव उईके के घर पर कोबरा निकल आया। एसएसपी संजीव उईके के बेटे अर्जुन ने कोबरा देखते ही गजेंद्र दुबे को फोन करके मौके पर बुलाया, जिन्होंने कि कोबरा नाक का रेस्क्यू किया और कड़ी में शक्कर के बाद उसे पकड़ा। कोबरा घर के प्रवेश व्दार से होते हुए रसोई कक्ष में गैस सिलेंडर के पास जाकर बैठ गया जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई थी। गजेंद्र दुबे ने बताया कि कोबरा एक जहरीला सांप होता है जिसमें कि ऑक्सीटोसिन नाम का जहर होता है। कोबरा के काटने के बाद अगर व्यक्ति को समय पर इलाज ना मिले तो उसकी मौत भी हो जाती है। अच्छी बात यह है कि समय रहते एएसपी के बेटे ने फोन कर सूचना दी जिसके बाद कोबरा का रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।