देश

चुनाव के बाद तय होगा सीएम चेहरा ,भाई जालिम पटेल को दिया साधुवाद, कांग्रेस के ट्वीट पर मांगा जवाब।टिकट घोषित होने के बाद मीडिया से पहली बार रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 

जबलपुर यश भारत। भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री का फेस बनाकर चुनाव नहीं लड़ रही है और शिवराज सिंह मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 में मुख्यमंत्री का चेहरा‌ नहीं है ये कहना है केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का , जिन्होंने टिकट घोषित होने के बाद मीडिया से यह बात कही। वहीं कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस से पूछा है कि आखिर कांग्रेस बताएं कि वह प्रहलाद पटेल को कौन सा राक्षस मानते हैं !!

ट्वीट को लिया आड़े हाथों  -दरअसल दूसरी लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया है इस पर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि रावण ने कुंभकरण, मेघनाथ पूरे राक्षसों को चुनाव में उतार दिया है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस से जवाब मांगते हुए कहा कि कांग्रेस निर्धारित करे कि मैं कौन सा राक्षस हूं l

भाई जालम सिंह को कहा धन्यवाद– केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें पहली बार विधानसभा की टिकट पर लड़ने का मौका मिल रहा है जिस पर वो अपने भाई जालम सिंह को साधुवाद देते हैं क्योंकि वे नरसिंहपुर की जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं उसी सीट पर जालम पटेल चुनाव लड़ते रहे हैं और जीतते रहे हैं‌ नरसिंहपुर विधानसभा से पिछला चुनाव भी जालम सिंह ही जीते थे उन्होंने कांग्रेस के लाखन सिंह को यहां हराया था ।

चुनाव के बाद तय होगा सीएम चेहरा –मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे पर जबाब देते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा मानते हुए चुनाव नहीं लड़ रही है चुनाव के बाद ही पार्टी यह तय करेगी कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए ।

 

भाजपा की रणनीति कांग्रेस कि समझ से परे –प्रहलाद पटेल का कहना है कि कांग्रेस बौखलाई हुई है और वह भाजपा की रणनीति नहीं समझ सकती अ।भी तो दूसरी सूची ही आई है इसके बाद के उम्मीदवारों की सूची और ज्यादा चौंका देगी ।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel