लापता पति का शव मिलने पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, कहा- परिवारजनों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं

भोपाल। Indore Couple Missing In Meghalaya: इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए लापता व्यापारी राजा रघुवंशी का शव मिलने की घटना पर सीएम डॉ. मोहन ने दुख जताया है। सीएम ने मृतक के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है। साथ ही लापता पत्नी की तलाश जारी होने की जानकारी दी है। बता दें कि पति-पत्नी बीते 10 दिनों से लापता थे। जिसके बाद आज सोमवार को पति का शव बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: कहां है हनीमून मनाने गया कपल? ज्योतिष ने कर दिया खुलासा, बता दिया उस घर का पता जहां बंधक बने हैं राजा और सोनम, इस दिन तक मिलने का दावा
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “विवाह के उपरान्त मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी जी के लापता होने के बाद उनका पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी पत्नी श्रीमती सोनम की तलाश जारी है। इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ।।ॐ शांति।।”







