देश

चुनाव के पूर्व शहर की राजनीति गरमाई, सीएम, सांसद के पुतला दहन को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने

IMG 20231009 183922

https://youtu.be/CCA_b1ZefC4

जबलपुर यश भारत।  मदनमहल से दमोहनाका तक बन रहे मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार हुए हादसे में हुई एक मजदूर की मौत हो आधा दर्जन मजदूरों के घायल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया।  कांग्रेसी आज सीएम और सांसद का पुतला दहन करने पहुंच गए जिसकी जानकारी लगते ही भाजपाई भी पहुंच गए और हंगामा खड़ा हो गया। दोनों के बीच काफी देर तक विवाद चला। भाजपाई जहां पुतला दहन न करने की बात पर अड़े थे तो कांग्रेसी पुतला दहन करने की बात पर अड़े थे। हालांकि बाद में वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर मामला शांत कराया। कांग्रेसियों का आरोप रहा कि मदन महल थाने के पास भातखंडे महाविद्यालय के सामने लगभग 15- 20 दिन पहले खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में फ्लाईओवर निर्माण में लगी लोहे की शंटिग गिर जाने से चार श्रमिक घायल हो गए जिसमें से एक श्रमिक की मौत हो गई।  फ्लाईओवर निर्माण गुणवत्ता विहीन जल्दबाजी में किया जा रहे निर्माण के लिए प्रदेश शासन ने राजनीति से प्रेषित होकर आधे अधूरे फ्लाई ओवर का बिना मुहूर्त उद्घाटन किया जिसके  दुष्परिणाम दिखने लगे हैं ,सरकार और निर्माण एजेंसी नागरिको की जान लेने अमादा है। मदन महल में दशमेश द्वार के पास भी फ्लाई ओवर  में स्पष्ट दरारें देखी जा सकती हैं । जिसके विरोध में कांग्रेसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद राकेश सिंह का पुतला दहन युवक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी रघु तिवारी के नेतृत्व में करने पहुंचे थे। वहीं भाजपाईयों का कहना है कि आचार सहिंता लागूू हो चुकी है, घटना के कांग्रेस के किसी भी जनप्रतिनधि घायलों, मृतक के परिजनों से मिलने तक नहीं पहुंचे और मामले को राजनीतिक रूप देने के लिए पुतला दहन करने पहुंचे है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button