जबलपुरमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शंकर शाह-रघुनाथ शाह को नमन

168वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित

जबलपुर,यश भारत । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को जबलपुर पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम के वीर अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने दोनों अमर शहीदों के जीवन से जुड़े संग्रहालय का अवलोकन भी किया। श्रद्धांजलि के उपरांत मुख्यमंत्री रानी दुर्गावती चिकित्सालय में आयोजित स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान मध्य प्रदेश शासन में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे , भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

WhatsApp Image 2025 09 18 at 13.08.52

शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की शहादत को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। जन्म भी एक बार होता है और मौत भी एक बार होती है, लेकिन जन्म को सार्थक करने वाली मौत नहीं होती है। वो बलिदान होता है, वो अमर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने कायरता का परिचय दिया। अंग्रेज कहते थे हम न्याय से चलते हैं पर इस मामले में शंकर शाह-रघुनाथ शाह पर बगैर कोई मुकदमा चलाए तोप से उड़ाने का निर्णय लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button