1 जून से बीना नागदा एक्सप्रेस की समय सारणी में किया गया परिवर्तन

जबलपुर यशभारत।
गाड़ी संख्या 19342 बीना- नागदा एक्सप्रेस का 01.06.2023 से समय सारणी में परिवर्तन किया जा रहा है । पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों पर उक्त गाडी का आगमन समय निम्नानुसार है । वर्तमान में गाड़ी संख्या 19342 बीना- नागदा एक्सप्रेस का बीना स्टेशन से प्रस्थान समय 07.00 बजे का है, दिनांक 01.06.2023 के पश्चात यह गाड़ी बीना स्टेशन से 07.00 बजे के बजाये 06.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं इसीप्रकार 07.03 बजे महादेवखेड़ी, 07.13 सेमरखेड़ी, 07.24 बजे कंजिया, 07.36 बजे मुंगावली, 07.48 बजे गुनेरू बामोरी, 08.02 बजे पिपरई गाँव, 08.14 बजे रेहटवास,08.23 बजे ओर, 08.32 बजे हिनोतिया पीपलखेड़ा, 08.43 बजे अशोकनगर, 08.54 बजे रातीखेड़ा, 09.05 बजे शाढोरा गांव, 09.17 बजे पीलीघटा, 09.27 बजे पगारा, 09.38 बजे माबन, 09.55 बजे गुना, 10.16 बजे महूगढ़ा, 10.35 बजे रुठियाई, 10.45 बजे विजयपुर, 10.55 बजे राघौगढ़, 11.06 बजे कुम्भराज, 11.25 बजे चाचौरा बीनागंज, 11.44 बजे सिन्दुरिया काचरी, 11.58 बजे ब्यावरा राजगढ़, 12.24 बजे पचोर रोड, 12.38 बजे उदयनखेड़ी, 12.50 बजे पढ़ाना मउ, 13.02 बजे सारंगपुर, 13.25 बजे शाजापुर, 13.38 बजे चौहानी, 13.50 बजे सिरोलिया, 14.50 बजे मक्सी जंक्शन होते हुए शाम को 17.30 बजे नागदा स्टेशन पहुंचेगी ।यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी गाड़ी के आगमन/प्रस्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।