Cement Sariya ka Rate:पूरा होगा घर बनाने का सपना,सीमेंट सरिया के रेट में हुई जोरदार गिरावट,देखे

Cement Sariya ka Rate 2023: अगर आप मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। क्योंकि वर्तमान में सरिया और सीमेंट के दाम तेजी से कम हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक मकान बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के दाम अभी सामान्य स्थिति पर बने हुए हैं। ऐसे में जो व्यक्ति ख़ुद का घर बनाने के बारे में इस समय सोच रहा है, वह तुरंत ही घर बनाने का कार्य आरम्भ कर सकता है।
सरिया का रेट अभी महाराष्ट्र में लगभग 63,800 प्रति टन और मध्यप्रदेश के भोपाल में 65,100 के आस पास चल रहा है। जबकि सीमेंट की एक बोरी की कीमत की बात करें तो सीमेंट की बोरी का रेट 330 से 410 रूपये प्रति बोरी के आस पास चल रहा है। भोपाल में अल्ट्राट्रेक का रेट 410 से 430, और AC सीमेंट का रेट 330 से 370 रूपए बोरी मिल रहा हैं।
सरिया का रेट
सरिया के दामों की बात करें तो देश में अभी सरिया का ताज़ा रेट 75000 रुपए प्रति टन के नीचे चल रहा है। जो की हाल फिलहाल का सबसे नीचे का रेट है। इससे पहले इनके रेट्स आसमान छू रहे थे। अगर सीमेंट की बात करें तो सीमेंट अभी 400 रुपए के नीचे की एक बोरी का रेट चल रहा है।
देश के प्रमुख शहरों में सरिया की रेट लिस्ट
शहर के नाम दाम
दिल्ली 53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500-51,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200-53,000 रुपये/टन
सीमेंट का ब्राण्ड अनुसार रेट
अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट 410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट 350 रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट 330 रूपये प्रति बोर
अपना घर बनाने का सपना करें पूरा
महंगाई के इस दौर में हर चीज़ की कीमत आसमान छू रही है ऐसे में घर का सपना मुश्किल लगता है। मौजूदा समय में सीमेंट और सरिया के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में आप अपने घर बनाने के सपने को पूरा कर सकते हैं क्योंकि, सरिया और सीमेंट की कीमतों में तेज़ी से गिरावट देखी जा रही है। अगर आप इस समय घर बनाना शुरू करने वाले हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।