नन्हीं सी उम्र में हो गया मोतियाबिंद, जिला अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

जबलपुर, यशभारत। जानकारी और पर्याप्त पोषण के अभाव में नन्हीं सी उम्र में भी बच्चों को मोतियाबिंद जैसी बीमारियां हो रही हैं। यदि ऐसे में बच्चों को समय पर इलाज न मिले तो वे हमेशा के लिए नेत्रहीन भी हो सकते हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे ही नन्हीं उम्र के बच्चों की पहचान कराकर जिला चिकित्सालय में उनका सफल ऑपरेशन कराया गया। इस बाबत जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला ने जानकारी दी।
शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद से पीड़ित सिहोरा निवासी 9 वर्षीय भीम गेदरी और जबलपुर निवासी 11 वर्षीय श्रेया यादव को चिन्हित किया गया था।
दोनों बच्चो की सफल सर्जरी फेको पद्यति से एवं लेंस का प्रत्योरोपण डॉ. तरूण अहिरवार नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र रोग विभाग विक्टोरिया की टीम के सहयोग से किया गया।