अशोक सम्राट की प्रतिमा खंडित का मामला दो आरोपी पकड़े गए: साहब इतनी शराब चढ़ गई समझ में नहीं आया कि सम्राट अशोक की प्रतिमा तोड़ रहे

जबलपुर यशभारत। थाना गोसलपुर के अंतर्गत ग्राम बेला गोसलपुर में स्थापित सम्राट अशोक की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त और खंडित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस सराहनीय कार्य के पीछे थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में गठित पुलिस टीम का अहम योगदान रहा है। उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को ग्राम बेला थाना गोसलपुर में स्थित सम्राट अशोक की प्रतिमा को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बन गया और तनाव की स्थिति निर्मित हो गई । उक्त प्रकरण में एक विशेष टीम का गठन किया था। जिसमें मामले में जांच के दौरान पुलिस टीम को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। और पहली ही कड़ी में ग्राम बेला का स्थाई निवासी मुकेश गोंटिया को संदेह के घेरे में लेते हुए पूछताछ किया गया तो जांच में सामने आया कि इस जघन्य कृत्य में सौरभ गोंटिया और मदरासी गोंटिया नामक व्यक्ति भी शामिल थे। और घटना वाले रात को उसी मैदान में जहां सम्राट अशोक की प्रतिमा स्थापित है खूब शराब खोरी की थी। वारदात को अंजाम देने वाले फ़रार आरोपी सौरभ गोंटिया एवं मदरासी गोंटिया,इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। आखिरकार, कड़ी मशक्कत और बारीकी से योजना बनाकर, पुलिस टीम ने गंजबासौदा, रायसेन में एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी करते हुए सौरभ गोंटिया और मदरासी गोंटिया को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है संबंध में पुलिस की तफ़तीश जारी है ।