जबलपुर, यशभारत। शुक्रवार कल मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पदोन्नित को लेकर डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक 25 नवंबर होने के साथ ही कई जिलों के कप्तान भी बदले जाएंगे। इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है, लंबे समय से एक ही जिले में जमे कप्तानों को अब कुर्सी छोडऩी पड़ सकती है। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की खबर आते ही पुलिस महकमा में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कुछ कप्तान चाह रहे हैं कि उन्हें कप्तानी करने का और मौका दिया जाए दूसरी तरफ लंबे से प्रमोशन की राह देख रहे पुलिस अधिकारी की मंशा है कि उन्हें भी कप्तानी सौंपी जाए क्योंकि वह इसके इंतजार में सेवानिवृत्त के करीब पहुंच रहे हैं।
Yash Bharat
Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।
Related Articles
Leave a Reply