सी.ओ.डी. कर्मचारी सहकारी साख समिति में घोटाले का आरोप,
अंशधारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सी.ओ.डी. कर्मचारी सहकारी साख समिति में घोटाले का आरोप,
अंशधारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर, यश भारत। जबलपुर सी.ओ.डी. कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित जबलपुर (पं. क्र.-59) में घोर अनियमितताओं और करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपों को लेकर अंशधारियों में भारी आक्रोश है। अंशधारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सामूहिक रूप से लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विरोध कर्ता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक सहकारिता विभाग जबलपुर द्वारा घोटाले की जानकारी होने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ,और घोटाले को छुपाते रहे और अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अंशधारियों को गुमराह करने के आरोप
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सहकारिता विभाग जबलपुर ने सी.ओ.डी. जबलपुर के अंशधारियों द्वारा दिए गए आवेदन पत्रों पर भ्रामक कार्रवाई की और संचालक मंडल के पक्ष में फैसले देकर अंशधारियों को गुमराह किया गया।
भेदभावपूर्ण भुगतान, करोड़ों का घोटाला
अंशधारियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान संचालक मंडल ने अपने करीबी लोगों को तो पूरा भुगतान कर दिया, लेकिन अन्य अंशधारियों के साथ भेदभाव किया गया। विशेष रूप से सेवानिवृत्त, स्थानांतरित और खाता बंद करने वाले अंशधारियों की जमा राशि का 40% बिना किसी सिक्योरिटी बॉण्ड या चैक के जबरन रोका गया है।