
भोपाल यशभारत। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के हरदा स्टेशन स्थित गुड्स शेड में आज सुबह 11 बजे के लगभग ट्रेक टर्न आउट में गड़बड़ी के चलते एक मालगाड़ी (बीसीएन) पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने की बजाय यहां के इंचार्ज ने स्वयं ही स्टाफ के माध्यम से पटरी से उतरे डिब्बे के पहिये को पटरी पर चढ़ाने का काम किया जा रहा था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोपाल मंडल के हरदा में आज एक बीसीएन मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना की सूचना तत्काल ही इंजीनियरिंग स्टाफ ने अपने इंचार्ज निरंजन कुमार को दी. निरंजन कुमार को इस संबंध में सबसे पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित करना था. लेकिन इस मामले को दबाने के प्रयास शुरू किये गये और अपने ट्रेकमैन सहित अन्य स्टाफ की मदद से लोकल स्तर पर बोगी को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया गया, ताकि पूरे घटना में इंजीनियिरिंग विभाग की गलती की लीपापोती की जा सके. उल्लेखनीय है कि उक्त डिपो इंचार्ज के खिलाफ लगातार ट्रेकमैन को अपने व अन्य अधिकारियों के बंगले में तैनाती की शिकायतें सामने आती रही हैं.