देर रात अमखेरा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में चली गोली ,गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफतार

जबलपुर यश भारत।आधार ताल थाना अंतर्गत कुछ युवाओं के मध्य आपसी विवाद के चलते गोली चलने की घटना सामने आई है। टोली में एक युवक द्वारा नया ट्रक खरीदा गया था जिसमें ट्रक की पूजा करवाने अमखेरा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे खुद देर बाद इन युवकों में आपसी विवाद हो गया । और आपसी विवाद में ही गोली चल गई। वहीं पुलिस के अनुसार बड़े हनुमान मंदिर में सुषमा ठाकुर ट्रक की पूजा करने के लिए आए हुए थे वहां पर उनके साथ विवेक पटेल, शुभम सिंह परिहार ,यश पटेल और अन्य लोग थे। पूजा करने के पश्चात मंदिर के सामने विवेक पटेल और सौरव यादव और सूरज जोशी तथा अर्पित सेन का विवाद हो गया, जिसमें सौरव यादव ने कट्टा चलाया जिससे विवेक पटेल के बाएं पैर के घुटने के ऊपर चोट आई है
पकड़ा गया गोली चलाने वाला-वहीं दूसरी तरफ अर्पित सेन नाम के युवक जिसने गोली चलाई है उसे पुलिस द्वारा देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ जारी है कि आखिर उसने गोली क्यों चलाई!! और धारा 307 के तहत कार्रवाई की जा रही है