बहन को बुलाने के पहले भाई चला गया, पच्चीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इन्दौर अज्ञात कारणों के चलते एक पच्चीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के अनुसार वह बहन को राखी का न्यौता देने जाने वाला था परन्तु उसके पहले ही उसने खुदकुशी कर ली। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार मनीष पिता छोटेलाल वानखेड़े उम्र पच्चीस साल निवासी श्यामाचरण शुक्ल नगर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस को मनीष के परिजनों ने बताया कि मनीष शाम को घर पर आया। परिवार में बहनों को राखी के लिए मायके की रस्म होती है। एक दिन पहले बहन के घर पर भाई का भोजन (वीरपोस) भी होता है। बड़े भाई आशीष ने मनीष से कहा कि साथ में चलना है। इस पर मनीष कुछ देर में आने का कहकर अपने कमरे में गया और वापस नही आया तो आशीष कमरे में देखने गया वहां वह फंदे पर लटके मिला। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार मनीष पेंटरी का काम करता था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।