ब्रेकिंग : टाइगर के हमले में युवक घायल : गंभीर हालत में जबलपुर रेफर, क्षेत्र में हड़कंप
मंडला, यश भारत। कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम खटिया में टाइगर ने युवक पर हमला कर दिया। टाइगर के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फ ानन में युवक को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि युवक सुबह के वक्त जंगल शौच के लिए गया हुआ था। इसी दौरान टाइगर ने युवक पर हमला कर दिया, युवक अपने आपको बचाने के लिए टाइगर का जबड़ा पकड़ लिया, लेकिन टाइगर के पंजों से नहीं बच पाया।
हमले में युवक को सिर, कंधे, हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से युवक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल युवक को कान्हा प्रबंधन ने तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की है। जानकारी अनुसार जितेंद्र मरकाम पिता रामदयाल मरकाम 30 साल निवासी खटिया आमाटोला निवासी शौच के लिए सुबह जंगल की तरफ जा रहा था, इसी दौरान गांव के पास ही टाइगर ने उस पर हमला कर दिया।
युवक टाइगर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद गांव के ही दो युवक उसे ईको सेंटर ले गए, जहां से उपचार के लिए मोचा अस्पताल लाया गया। यहां से युवक को मंडला रेफर कर दिया गया। मंडला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भी खून का स्त्राव नहीं रुक रहा था, जिसके कारण घायल युवक को जबलपुर रेफर किया गया है। कान्हा प्रबंधन द्वारा घायल युवक को एम्बूलेंस से जबलपुर भेजा गया और एक दल को साथ में भेजा है, जिससे युवक को बेहतर उपचार मिल सके। इसके साथ ही टाइगर के हमले में घायल केउपचार के लिए तात्कालिक आर्थिक सहायता भी दी गई है। बता दे कि टाइगर ने युवक पर जैसे ही हमला किया, युवक ने जान बचाने के लिए भरकस प्रयास करते हुए जोर जोर से चिल्लाया।
युवक की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही टाइगर ने युवक की गर्दन को पकडऩे के लिए झपट्टा मारा, इस दौरान युवक ने टाइगर का जबड़ा पकड़ लिया जिससे गर्दन को बचा पाया, लेकिन टाइगर ने पंजे से हमला कर दिया। इससे युवक को सिर गर्दन, कंधे समेत अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई। जैसे ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो टाइगर ग्रामीणों को देखकर युवक को छोड़कर भाग गया।
टाइगर के हमले के बाद कान्हा प्रबंधन द्वारा अलज़् जारी कर दिया गया है। घटना के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। इसके साथ ही ग्रामीणों को जंगल न जाने और सतर्क रहने मुनादी कर समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही बाघ की पहचान के लिए गश्ती दल ने गश्त बढ़ा दी है, जो बाघ की लोकेशन और उसकी पहचान करेगा।