BREAKING : लोकायुक्त ने 30 हजार की रिश्वत लेते पुलिस चौकी प्रभारी को पकड़ा रंगे हाथ : जब्त बस को छोड़ने के एवज में मांगी थी 50 हजार रु की रकम
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के बीना नगर में पुलिस चौकी प्रभारी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस सागर ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश के बावजूद एक्सीडेंट में जब्त बस को छोड़ने के एवज में चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ने फरियादी से रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस से यश भारत को मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले के बीना के राम वार्ड, बजरिया निवासी ईशान उर्फ गोलू साहू पिता श्री अशोक साहू उम्र 38 वर्ष ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे आवेदक ने बताया कि एक्सीडेंट के एक प्रकरण में उसकी बस जब्त हुई थी। अदालत से जब्त बस को छोड़ने के आदेश हुए है। बस छोड़ने के एवज में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पियूष साहू, नई बस्ती थाना – बीना द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।
होटल में खाना खाने के बाद रिश्वत लेते पकड़ा गया चौकी प्रभारी
लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्यवाई में डीएसपी लोकायुक्त श्री बीएम द्विवेदी व श्रीमती मंजू सिंह, ट्रेपकर्ता निरीक्षक केपीएस बेन ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा तथा लोकायुक्त स्टाफ ने शिकायत की जांच के बाद आज मंगलवार को फूड पार्क, स्टेशन रोड स्थित नटराज होटल में ट्रैप की कार्यवाई की । लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक के पी एस बेन के नेतृत्व में नई बस्ती चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पीयूष साहू को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।