BREAKING : कार और बाइक में टक्कर, एक युवती की मौत, 2 घायल
धूमा वाईपास की घटना,पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत-जिले के धूमा थाना अंतर्गत वाईपास सांई पेट्रोल के समीप शाम के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 युवती की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए लखनादौन सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कालेज जबलपुर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार होकर 3 लोग कहीं जा रहे थे। जब वह धूमा वाईपास के समीप पहुंचे और गांव की सड़क जाने बाइक मुड़ी वैसे ही सामने से आ रही कार वाहन क्र. एमएच 37 वी 1888 ने बाइक सवारो को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 3 घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया जहां एक युवती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। और 2 को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कार सवार जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहा था।
पुलिस ने कार वाहन को जब्त कर लिया है।ड्राइवर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। और मामले में जांच की जा रही है। धूमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि सड़क हादसे में प्रथमा कुसरे उम्र 22 वर्ष करकरवाड़ा घंसौर निवासी की मौत हो गई। जबकि लक्ष्मी परते उम्र 22 वर्ष निवासी धाधरखेड़ी व राहुल पुत्र मोहन तेकाम उम्र 20 वर्ष निवासी रान थाना घंसौर घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।