BREAKING : सागर में महिला को बातों में लगाया और दिन दहाड़े लूट ली सोने की चेन…

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जैन मंदिर से शांति धारा देखकर घर आ रही एक महिला को लुटेरों ने ऐसा चकमा दिया कि उक्त महिला को अपनी डेढ़ तोला सोने की चेन से हाथ धोना पड़ गया। घटना आज सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत कटरा बाजार की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।लूट की घटना सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई है।
कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत कटरा पुलिस चौकी के सामने अतिशय आइस्क्रीम गोदरे परिवार की एक महिला के साथ दो लोगों ने लूट कर ली। महिला जैन मंदिर से शांति धारा देखकर घर आ रही थी। रास्ते में उन्हें दो व्यक्ति मिले और कहा कि ये चेन भीतर रख लो कुछ दिक्कत हो जाएगी। और फिर शातिर लुटेरे बातों में लगाकर चेन लूटकर भीतर बाज़ार से फरार हो गए।चेन करीब डेढ से दो तोला के बीच थी। घटना के संदर्भ में कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। चेन लूटने का पूरा घटनाक्रम कटरा बाजार में लगे विभिन्न सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गया है जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध आरोपियों की तलाश में जुट गई है।






