कर्तव्यपथ पर जांबाज़ अफसर का अंत
हार्ट अटैक से सब-इंस्पेक्टर प्रभात मुड़िया का निधन, विभाग में शोक की लहर

जबलपुर। पुलिस विभाग ने एक जांबाज़, संवेदनशील और कर्मठ अफसर खो दिया। संजीवनी नगर थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर प्रभात मुड़िया (31 वर्ष) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया गया कि दो वर्ष पूर्व पत्नी की असमय मौत के बाद वे गहरे अवसाद में चले गए थे। हाल ही में उन्हें पीलिया की शिकायत भी थी और पिछले एक सप्ताह से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे।

घर में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में तोड़ा दम
शनिवार सुबह गोटेगांव स्थित अपने घर में अचानक प्रभात मुड़िया की तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
विभाग में छाया मातम
प्रभात मुड़िया के निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। साथी कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं। सभी ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और मिलनसार अफसर के रूप में याद किया, जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल
उनकी असमय मौत ने तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में समय पर परामर्श, सहयोग और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बेहद आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।







