जबलपुर में पुलिस के वज्र वाहन का फेल हुआ ब्रेक:बाउंड्रीवॉल से टकराकर नाले में घुसा; गोलबाजार में मची अफरा-तफरी

जबलपुर । जबलपुर के गोलबाजार क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पुलिस के वज्र वाहन का ब्रेक अचानक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर गोलबाजार की बाउंड्री वॉल से टकराकर नाले में घुस गया।
दरअसल घटना बीती रात की है, जहां पुलिस का वज्र वाहन क्रमांक एमपी03 8923 रानीताल चौक से गोल बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही वाहन का ब्रेक फेल हुआ और अनियंत्रित होकर वाहन बाउंड्री वॉल के पास नाले में घुस गया। गनीमत रही कि इस दौरान नजदीक में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। हालांकि मौके पर अफरा-तफरी जरूर मच गई। जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा। वहीं दूसरी तरफ गोलबाजार में लगे हुए मेले के अधिकांश लोग बाउंड्री वॉल के नजदीकी मौजूद थे। लोगों का कहना है जिस वक्त वज्र वाहन बाउंड्री वॉल से टकराया, उस वक्त चालक मौके से फरार हो गया था। बहरहाल पुलिस अब घटना की पतासाजी में जुट गई है।