भीषण सड़क हादसों का आज ब्लेक डे : गढ़ा-मदनमहल , बरेला व बेलखाडू में 3 की मौत, 11 घायल, 4 की हालत नाजुक
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के गढ़ा नागपुर हाइवे में जहां बुलेरो चालक को नींद आने के बाद वाहन पलट गया, जिसमें सवार करीब 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए तो वहीं एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सभी शादी समारोह से लौट रहे थे। तो वहीं, मदनमहल में पिता से मिलने कटनी से जबलपुर आया नाबालिग लिंक रोड में पैदल जा रहा था, तभी अज्ञात वाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसकी मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसी प्रकार गौर थाना अंतर्गत एनएच 30 में कार को बेकाबू ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। तो वहीं, बेलखाडू में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी तो वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिए है।
जानकारी अनुसार गढ़ा पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर हाइवे, गुरु की रसोइ ढाबा के सामने एक बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार करीब 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए । हादसे में प्रकाश भूमिया 40 साल निवासी मोहास वाहन के नीचे आ गया था जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो । गई मची चीख-पुकार के दौरान सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है जिन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में तथ्य स्पष्ट हुआ है कि वाहन चलाते समय वाहन चालक की नींद लग गई थी जिसके कारण बोलेरो पलट गई। सभी बुलेरो सवार दोस्त की शादी में सागर शामिल होने गए थे। जहां से लौट रहे थे।
पिता से मिलने जबलपुर आए बेटे की दर्दनाक मौत
तो वहीं मदनमहल थाना अंतर्गत लिंक रोड में कटनी से जबलपुर आए 15 वर्षीय किशोर सतेन्द्र सिंग गौड़ की सड़क पार करते हुए अज्ञात बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान किशोर सिर के बल जमीन पर गिरा, जिसे आनन फानन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं, लाडले का शव परिजनों ने आपा खो दिया और बेहोश हो गए। जिन्हें बमुश्किल पुलिस ने सम्हाला । मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है।
चिपट गयी कार, चालक सहित दो की हालत नाजुक
वहीं, गौर चौकी के एनएच 30 अख्तर डेरी के पास देर रात एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कार पूरी तरह से चिपट गयी, वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दो घायलों को पुलिस ने मेडिकल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
कटंगी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है उक्त हादसा बेलखाडू पुलिस चौकी के अंतर्गत खैरी ग्राम में उस समय हुआ जब बाइक सवार एक शादी समारोह से खाना बनाकर अपने घर वापस जबलपुर की ओर आ रहे थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि माढोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर निवासी 20 वर्षीय राजा उर्फ पुष्पेंद्र पटेल पिता बबलू पटेल एवं ऋ षि नगर निवासी 21 वर्षीय सतीश रजक पिता दुर्गा रजक हलवाई का काम करते हैं यह बेलखाडू के समीप बघौड़ा ग्राम में आयोजित एक शादी समारोह में बाइक से सवार होकर खाना बनाने के लिए गए हुए थे । रात में जब यह शादी समारोह का खाना तैयार करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे इसी दौरान खैरी ग्राम के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में राजा उर्फ पुष्पेंद्र पटेल के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही अधिक रक्तस्त्राव हो गया जिससे उसकी मौत हो गई वही उसके साथी सतीश रजक को भी गंभीर चोटें आने के कारण उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।