इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP में बीजेपी का ‘मिशन-29’:कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट पर सबसे पहले उम्मीदवार हो सकता है घोषित

एमपी विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को भोपाल से 40 किलोमीटर दूर सीहोर के पास एक रिजॉर्ट में बीजेपी की लोकसभा योजना बैठक हुई है। इस बैठक में मिशन 29 पर चर्चा हुई। यानी बीजेपी एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। इनमें से 28 पी बीजेपी का कब्जा है। कांग्रेस की एकमात्र छिंदवाड़ा सीट को जीतने के लिए बीजेपी खास रणनीति बना रही है।

छिंदवाड़ा से नकुल नाथ सांसद हैं। सूत्रों की मानें तो छिंदवाड़ा में 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2019 में कांग्रेस का वोट शेयर 3.48% घटा था। वहीं, बीजेपी के वोट शेयर में 4.04% की बढ़ोतरी हुई थी। बीजेपी पिछले चुनाव में बढ़े वोट प्रतिशत को देखते हुए इस बार चुनाव के करीब एक से डेढ़ महीने पहले ही प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी में हैं।

पिछले दो लोकसभा चुनावों में छिंदवाड़ा में कमजोर हो रही कांग्रेस

2019 के चुनाव में नकुल नाथ 37,536 वोटों के अंतर से जीते।

  • कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ को 547,305 (47.06%) वोट मिले थे।
  • बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह को 5,09,769 (44.05%) वोट मिले थे।
  • 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 3.48% घटा था। वहीं बीजेपी के वोट शेयर में 4.04% की बढ़ोतरी हुई थी।
1705252419

2014 – कमलनाथ 1,16,537 वोटों के अंतर से जीते

  • कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ को 559,755 (50.54%) वोट मिले थे
  • बीजेपी प्रत्याशी चौधरी चंद्रभान सिंह को 4,43,218 (40.01%) वोट मिले थे।
  • 2009 के चुनाव की तुलना में 2014 के चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 5.22% बढ़ा था। जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में मात्र 1.13% की ही बढोतरी हुई थी।

नाथ परिवार के सामने आदिवासी चेहरा हो सकता है उम्मीदवार

सूत्रों की मानें तो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी किसी आदिवासी नेता को उम्मीदवार बना सकती है। इस सीट पर मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। कुलस्ते हाल ही में निवास सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने आदिवासी नेता नत्थन शाह को उतारा था और उन्होंने नकुल नाथ को कड़ी टक्कर देते हुए जीत का अंतर भारी कम कर दिया था। छिंदवाड़ा सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग (SC) के मतदाताओं की संख्या लगभग 167,085 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11.1% है। छिंदवाड़ा संसद सीट पर अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) मतदाताओं की संख्या लगभग 544,907 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 36.2% है।

छिंदवाड़ा लोकसभा में सबसे ज्यादा आदिवासी

जाति वर्ग जनसंख्या प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति 36.2%
अनुसूचित जाति 11.1%
मुस्लिम 4.7%
जैन 0.37%
ईसाई 0.1%
सिख 0.11%
बौद्ध 1.17%

चुनाव प्रचार अभियान का आगाज भी छिंदवाड़ा से करने की तैयारी

बीजेपी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान मप्र में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से ही करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा के किसी आदिवासी बहुल इलाके से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज कर सकते हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह ने चुनाव प्रचार की शुरुआती जनसभा छिंदवाड़ा से ही शुरू की थी। अब लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ सकते हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button