भाजपा ने जारी की लोकसभा की दूसरी सूचीः! प्रारंभिक तौर पर छिंदवाड़ा से बंटी साहू का नाम सामने आया

जबलपुर, यशभारत। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा मध्य प्रदेश की अंतिम पांच लोकसभा सीटों पर आज प्रत्याशी घोषित कर सकती है। भाजपा इससे पूर्व पहली सूची में प्रदेश की 29 में से 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है, वहीं शेष पांच सीटों पर आज उम्मीदवारों के ऐलान की संभावना है। अभी जो नाम सामने आए हैं उसमें छिंदवाड़ा से एक बार फिर बंटी साहू को प्रत्याशी बनाए जाने पर चर्चा तेज हो गई है। उज्जैन से प्रभु दयाल जाटव धार सावित्री ठाकुर बालाघाट- भारती पारधी और इंदौर-शंकर ललवानी का नाम सामने आया है। इधर मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों को लेकर कांग्रेस की सूची का भी इंतजार है। हालांकि पार्टी उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है, लेकिन इसमें मध्य प्रदेश के एक भी प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं था। वहीं अब अटकलें हैं कि कांग्रेस भी जल्द दूसरी सूची जारी कर सकती है।