जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पुलिस अधिकारी के पैरों में गिर पड़े बीजेपी विधायक
भोपाल: सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश भाजपा नेता और विधायक को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पैरों पर कथित तौर पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी के पैरों ने गिरते नजर आए भाजपा विधायक प्रदीप पटेल हैं. वीडियो में उन्हें यह आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है कि कुछ अन्य पुलिसकर्मी गुंडों से उसकी ‘‘हत्या” करवाना चाहते हैं.
मऊगंज के विधायक पटेल को पांडे से यह कहते हुए सुना जाता है कि उन्होंने और अन्य पुलिस अधिकारियों ने गुंडों से उनकी ‘‘हत्या” करने के लिए कहा है. वीडियो में पांडे सत्तारूढ़ दल के विधायक के आरोपों का खंडन करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया है.