ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में नगर निगम नेताप्रतिपक्ष ने कहा अधिकारी तवज्जों नहीं देते हैं

साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों की कार्यप्रणाली में जमकर बरसा भाजपा पार्षद दल

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम में आयोजित साधारण सभा की बैठक गुरूवार को हंगामेदार रही। बैठक में अधिकारियों की कार्यप्रणाली का मुद्दा जमकर छाया रहा। बैठक में ही नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने यह तक कह दिया कि नगर निगम के अधिकारी पार्षदों को तवज्जों नहीं देते हैं । महापौर के आगे-पीछे घूमने वाले अधिकारी सबसे चतुर है। इनके द्वारा पार्षदों को तवज्जो नहीं दी जाती है, पार्षद जब इनके चेंबर पर जाते हैं तो ये अधिकारी अपनी कुर्सी खड़े तक नहीं होते है कुर्सी देना तो दूर की बात है। जिस तरह से अधिकारी मनमानी कर पार्षदों को बेइज्जत कर रहे इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है।
आचार संहिता में कैसे ठेकेदारों का पेमेंट हुआ
नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने साधारण सभा की बैठक में दो टूक कहा कि आचार संहिता लगी होने के बाबजूद ठेकेदारों का पेमेंट कर दिया गया इसमें सबसे खास बात ये है कि उन ठेकेदारों का पेमेंट हुआ है जिन्होंने अभी-अभी काम किया है जबकि सालों पुराने ठेकेदारों को पेमेंट आज भी रूका हुआ है। नेता प्रतिपक्ष के सवालों पर बैठक में हंगामा हो गया। अधिकारियों की व्यवस्था पर जमकर हो हल्ला हुआ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button