बीजेपी ने बेटी को दिया था टिकट, लेकिन गौरीशंकर बिसेन ने कर दिया नामांकन!

मध्य प्रदेश की बालाघाट सीट पर बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया था, लेकिन उनकी जगह गौरीशंकर बिसेन ने आज बालाघाट सीट से नामांकन भर दिया है. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दरअसल गौरीशंकर की बेटी को बीजेपी ने टिकट तो दिया है, लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वह नामांकन नहीं कर पाईं, जिसकी वजह से उनके पिता ने निर्दलीय फॉर्म भर दिया है ताकि बैकअप के तौर पर एक विकल्प बना रहे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. अगर मौसम सिंह बिसेन की तबीयत ठीक नहीं होती है तो बीजेपी गौरीशंकर को ही बी-फॉर्म देकर अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी. इसी वजह से फिलहाल गौरीशंकर बिसेन से नामांकन दाखिल करवाया गया है.
बीजेपी और कांग्रेस ने महिला प्रत्याशियों को उतारा
बालाघाट सीट महाकौशल क्षेत्र की एक ऐसी विधानसभा सीट है, जहां आगामी चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने महिला प्रत्याशी घोषित किया है. इस सीट पर जहां बीजेपी ने गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे को टिकट दिया है.
गौरीशंकर ही हैं वर्तमान विधायक
बालाघाट विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी का ही कब्जा है. गौरीशंकर बिसेन यहां से विधायक हैं और पिछले तीन चुनावों से वह इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. बीते विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की अनुभा मुंजारे को बड़े अंतर से हराया था.