बस की टक्कर से 6 फीट तक उछले बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

श्योपुर, ईएमएस। श्योपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार करीब 6 फीट उछलकर दूर जा गिरे। पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। जमकर हंगामा हुआ, पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया।
हादसा बड़ौदा हाईवे पर ललितपुरा चौराहे के पास सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। कृष्णा ट्रेवल्स की बस राजस्थान की ओर से आ रही थी। जबकि बाइक सवार बड़ौदा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बस ने टक्कर मार दी। जगदीश (40), हर्ष (14) और एक अन्य की मौत हो गई।बड़ौदा थाना टीआई सत्यम गुर्जर ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमॉर्टम होगा।
राजगढ़ में पुल से 25 फीट नीचे गिरी कार, एक की मौत
राजगढ़, एजेंसी। राजगढ़ के खिलचीपुर में अलसुबह अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद एक कार बेकाबू होकर बड़े पुल से 25 फीट नीचे गिर गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं। घटना मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब हुई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।नदी में गिरने के बाद कार आधी पानी में डूब गई थी। कार सवार कांच तोड़कर बाहर निकले।
कार सवार उत्तरप्रदेश के मनोना धाम से दर्शन कर आगर जिले के नलखेड़ा लौट रहे थे। हादसे में कार आधी नदी में डूब गई। घायलों ने बताया कि जैसे तैसे उन्होंने अपने हाथ से शीशा तोड़ा और बाहर निकले। मदद के लिए आवाज लगाई। करीब आधे घंटे बाद वहां से निकल रहे कुछ लोग मदद करने पहुंचे।