‘भारत बंद’ पर जहानाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, हिरासत में लिए गए 5 प्रदर्शनकारी
भारत बंद को लेकर उग्र प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बिहार में पुलिस का भी एक्शन शुरू हो गया है. बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. भारत बंद को लेकर जहानाबाद शहर में जाम लगाया गया था. इसके बाद पुलिस ने जाम को किसी तरह हटवाया है.
प्रदर्शनकारी जहानाबाद में भारत बंद को लेकर सुबह से ही सड़क पर उतरने लगे थे. इसका असर भी देखने को मिला. सुबह से ही बंद समर्थकों ने जहानाबाद के उंटा मोड़ को जाम कर दिया था. जाम के कारण पटना-गया एनएच-83 पर आवागमन कुछ घंटे के लिए बाधित हो गया. वहीं सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को इस प्रदर्शन के दौरान परेशानी हुई. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना पड़ा.
बिहार पुलिस के एक अभ्यर्थी ने कहा कि सेंटर पर पहुंचने में समस्या हो रही है. ऑटो नहीं चल रहा है. पैदल जाना पड़ेगा. इस मामले में टाउन थाने के एसआई हुलास बैठा ने बताया कि जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं है.