मध्य प्रदेश

SBI में जिन लोगो का खाता है उनके लिए बड़ी खबर, 3500 से 10500 रुपए आखिर क्यों काटे जाने पूरी बात 

SBI new update :- SBI में जिन लोगो का खाता है उनके लिए बड़ी खबर, 3500 से 10500 रुपए आखिर क्यों काटे जाने पूरी बात जी हाँ, यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक हैं तो कृपया अपना बैलेंस नहीं बल्कि ट्रांजैक्शन भी चेक कीजिए क्योंकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ लोगों के खातों से कुछ रुपए अपने आप काटे जा रहे है। जब धारको ने बैंक में जाकर पूछा तो बताया गया कि आपने हमारे बैंक से हेल्थ इंश्योरेंस करवाया है। जिसके लिए आपके खाते में से पैसे कटे है। लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है आखिर पूरी बात जानने के लिए नीचे तक पढ़े।

SBI में जिन लोगो का खाता है उनके लिए बड़ी खबर, 3500 से 10500 रुपए आखिर क्यों काटे जाने पूरी बात

20230124 173447
SBI में जिन लोगो का खाता है उनके लिए बड़ी खबर, 3500 से 10500 रुपए आखिर क्यों काटे जाने पूरी बात

जाने SBI के किन किन धारको के कटे है पैसे

यहाँ बात भोपाल की है जहाँ SBI के खाते में से बैंक ने पैसे काट लिए है ये बात सही है या गलत इसकी अब तक पुष्टि तो नहीं हुए है लेकिन कुछ धारको का मानना है की उनके खाते में से भी पैसा कटा है। मामला मांगलिया ब्रांच का है। श्री सुनील राठौर के खाते से ₹3500, श्रीमती मंजू भाई राठौड़ के खाते से ₹3750, श्री कमल सिंह राठौर के खाते से ₹3666 और श्रीमती शगुन भाई पटेल के खाते से ₹10502 काट लिए गए। पूछने पर इन्हें बताया गया है कि आपने हमारे बैंक से हेल्थ इंश्योरेंस करवाया है।

खाताधारकों का कहना है कि उन्होंने कोई इंश्योरेंस नहीं करवाया था। उनका खाता है की हमारी कोई बात नहीं हुई है, इस मामले की जांच दैनिक भास्कर की डीबी स्टार टीम कर रही है। जब स्टार टीम ने ब्रांच मैनेजर से रितेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने रिपोटर्स को चुप करने की कोशिश की और फिर कहा की खाताधारकों ने किसी न किसी रूप में तो सहमति दी गयी है। यह बयान स्पष्ट करता है कि खाताधारकों को अंधेरे में रखकर उनकी सहमति ली गई है।
SBI में जिन लोगो का खाता है उनके लिए बड़ी खबर, 3500 से 10500 रुपए आखिर क्यों काटे जाने पूरी बात 
WhatsApp Image 2023 04 18 at 3.40.49 AM
SBI में जिन लोगो का खाता है उनके लिए बड़ी खबर, 3500 से 10500 रुपए आखिर क्यों काटे जाने पूरी बात
इस बात की तहत तक जाने किए लिए एसबीआई के चीफ मैनेजर श्री विनीत निलय से भी कुछ सवाल किये गए है।उन्होंने ने मामले को दिलचस्प नहीं लिया है। पत्रकार के सवालों को टालने की कोशिश की है। आखरी में सब कुछ रीजनल मैनेजर के ऊपर दाल दिया आखिर क्या बात होगी
इन सबका बयान लेकर ऐसा लगता है की दाल में कुछ काला है और गड़बड़ तो हुई है। बेहतर होगा अपना खाता सुरक्षित करें। अपनी ब्रांच में जाकर मैनेजर को स्पष्ट कहें कि हमने किसी भी प्रकार की सहमति नहीं दी है। यदि किसी ने भ्रमित करके कोई सहमति ले ली है तो कृपया उसे निरस्त समझें और हमारे खाते से किसी भी प्रकार के बीमा अथवा म्यूच्यूअल फंड के लिए पैसा ना निकालें।

यह भी पढ़े :-

HDFC Personal Loan अब यह बैंक दे रहा है सिर्फ 5 मिनट मे 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन जाने पूरी डिटेल्स

Bijli Bill Mafi Yojana यदि आपको भी अपना बिजली बिल माफ़ करवाना होगा तो ये काम करे जल्दी

SBI में जिन लोगो का खाता है उनके लिए बड़ी खबर, 3500 से 10500 रुपए आखिर क्यों काटे जाने पूरी बात 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button