भोपाल: ऑपरेटिव बैंक के ATM में चोरी, हेलमेट पहनकर वारदात को दिया अंजाम

भोपाल: ऑपरेटिव बैंक के ATM में चोरी, हेलमेट पहनकर वारदात को दिया अंजाम
भोपाल, यशभारत। राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र के बैरागढ़ कलां गांव में स्थित ऑपरेटिव बैंक के एक एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने बड़ी चालाकी से एटीएम मशीन को तोड़े बिना, उसके सर्वर रूम में सेंधमारी की और वहां रखी 6 बैटरियां चोरी कर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहनकर वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी की जानकारी तब मिली जब फरियादी प्रदीप तलवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी अशोक गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों ने सर्वर रूम से बैटरियां चुराई हैं और सीसीटीवी फुटेज में उनके हेलमेट पहने होने की बात सामने आई है। पुलिस अब फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।”







