जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भोले बाबा के पहले हाथ जोड़कर… आज्ञा ली… फिर पार कर दिया… नाग …देखे वीडियो…

छपरा: बिहार के छपरा में एक मंदिर से चोर ने भगवान शंकर के गले का नाग चुरा लिया। घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ला स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर की है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर पहले मंदिर में घुसा और शिवलिंग की पूजा की। फिर उसने शिवलिंग के गले से तांबे का नाग चुरा लिया। चोरी करने के बाद वह हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखा। यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ला में हुई। यहाँ एक मंदिर है जो बाबा बटुकेश्वर नाथ जी को समर्पित है। मंदिर में एक ऐतिहासिक शिवलिंग स्थापित है। चोर ने इसी शिवलिंग के गले से नाग चुराया है।