CRIME NEWS JABALPUR, जंगल में वृद्ध को भालू ने काटा , गले में गड़ाए दांत, मौत : मंडप सजाने लेने गया था लकड़ी, क्षेत्र में दहशत
दिनभर घर ना आने पर ग्रामीणों ने खोजा तो जंगल में मिला लहू से लथपथ शव
जबलपुर, यशभारत। बरगी थाना अंतर्गत सुकरी मंगेला के एक वृद्ध का आज जंगल में लहू से लथपथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। वृद्ध विवाह समारोह में सगुन की लकड़ी लेने गया था। लेकिन दिनभर घर नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश की तब वृद्ध को अचेत पड़ा हुआ झाडिय़ों के पास देखा। ग्रामीणों का कहना है कि वृद्ध के गले और पूरे शरीर में भालू के दांतों के निशान है। जिसके बाद उन्हें यह आशंका है कि भालू के हमले के कारण ही वृद्ध की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
जानकारी अनुसार अर्जुन रजक ग्रामीण, रहवासी सुकरी मंगेला ने बताया कि मृतक मंगल प्रसाद यादव 70 साल उसका पड़ोसी है। जो ग्राम में होने वाले विवाह समारोह के लिए लकड़ी लेने गया था। लेकिन जब दिनभर घर नहीं आया तो थकहार कर परिजनों और ग्रामीणों ने जंगल का कोना कोना तलाश लिया। तभी उन्हें झाडिय़ों के बीच एक शव पड़ा हुआ मिला जो वृद्ध का था। इस घटना के वृद्ध में दहशत का माहौल है।
भालू चाटता बहुत है…
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वन्यजीव भालू किसी को भी दबोचकर चाटता बहुत है। जिसके भय से कोई भी थरथर कांपने लगता है। उसके चाटने के बाद चमड़ी लाल हो जाती है और खून रिसने लगता है। उसके नोंचने के भी निशान है। जिसके बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह भालू का ही काम है, फिलहाल जांच जारी है।