बैंक घटाएँगे ये 3 खास एफडी 30 जून को हो जाएंगी बंद, अगर नहीं किया निवेश, तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका जाने पूरी जानकारी
बैंक घटाएँगे ये 3 खास एफडी 30 जून को हो जाएंगी बंद, अगर नहीं किया निवेश, तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका जाने पूरी जानकारी। बताया जा रहा है की भारतीय रिजर्व बैंक का 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला देश के बैंकों के लिए डिपॉजिट बढ़ाने वाला साबित हुआ है। आरबीआई ने 23 मई से 2000 रुपए के नोट वापस लेने या बैंक खातों में जमा कराने के लिए कहा था जिसके बाद बैंकों के पास भारी संख्या में 2000 रुपए के नोट आ रहे हैं।
बैंक घटाएँगे ये 3 खास एफडी 30 जून को हो जाएंगी बंद, अगर नहीं किया निवेश, तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका जाने पूरी जानकारी
जिसे लेकर ही ये बड़ा आंकड़ा सामने आया है। 2 जून को खत्म हुए पखवाड़े में कमर्शियल बैंकों द्वारा 2000 रुपए के नोटों की शक्ल में जमा की गई करेंसी 3.26 लाख करोड़ रुपए बढ़कर रही है। जिसके दम पर बैंकों का डिपॉजिट 187.02 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वीकली स्टेटिस्टकल सप्लीमेंट में ये डेटा दिया गया है। जिसके अनुसार केवल 15 दिनों में देश के बैंकिंग सिस्टम में 2000 रुपए के तौर पर 3.26 लाख करोड़ रुपए आ गए थे जिसके बाद डिपॉजिट बढ़कर 187.02 लाख करोड़ रुपए पर आ चुका है।
बैंक घटाएँगे ये 3 खास एफडी 30 जून को हो जाएंगी बंद, अगर नहीं किया निवेश, तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका जाने पूरी जानकारी
उसके अंतर्गत टर्म डिपॉजिट बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपए पर आ चूका है। और अब ये डिमांड डिपॉजिट की रकम 7,60,968 करोड़ रुपए पर आ गई है। इन 2000 रुपए के नोटों के बैंकों में लौटने की बदौलत ही इस वर्ष 11.8 फीसदी की डिपॉजिट ग्रोथ रही है और इसके पिछले वर्ष की तुलना में ये अच्छा आंकड़ा है। जिसमे पिछले वर्ष की ये 9.8 फीसदी पर आई थी।
बैंक एफ़डी में करेगी बदलाव
अब ये सबके बीच बैंकों में बढ़ने वाले रुपयों के वजह से फिक्स डिपाजिट के दरों में मामूली कटौती बैंक के स्तर पर की जा सकती है। जब बैंकों में लोन देने के लिए नगद रुपए की कमी होती है। तो बैंक फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों में अपने तरफ से बढ़ोतरी करते हैं ताकि लोग बैंकों में पैसे जमा करें और उन पैसों से बैंक लोन बैठकर अपना कारोबार कर सकें।
बैंक घटाएँगे ये 3 खास एफडी 30 जून को हो जाएंगी बंद, अगर नहीं किया निवेश, तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका जाने पूरी जानकारी
अब हमारे मौजूदा टाइम में बैंकों के पास नगद रुपए भरपूर आ रहे हैं। अब कोई भी बड़े बैंकों ने अपने बड़े ब्याज दर वाले फिक्स डिपाजिट स्कीम को बंद भी करना शुरू कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अमृत कलश योजना भी 30 जून को बंद कर दिया जाएगा जो कि स्टेट बैंक में फिक्स डिपॉजिट ब्याज दरों में सबसे ज्यादा ब्याज उपलब्ध कराता था।
यह भी पढ़े
मारुति-टाटा की किस्मत चमका गई ये कार, कम पैसों में भी बन जाएगी बात जाने की कहती है ये खबर
कंपनी ने AGM का किया ऐलान, टाटा के इस शेयर में सुस्ती, डिविडेंड पर भी होगी घोषणा
बैंक घटाएँगे ये 3 खास एफडी 30 जून को हो जाएंगी बंद, अगर नहीं किया निवेश, तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका जाने पूरी जानकारी