जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बाबू सिंधी का गुर्गा पिस्टल के साथ दबोचा गया

बाबू सिंधी का गुर्गा पिस्टल के साथ दबोचा गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Babu Sindhi’s henchman caught with pistol

 

जबलपुर। घमापुर पुलिस ने चुंगी चौकी कांचघर में दबिश देते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पिस्टल, कारतूस जप्त किए गए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस गिरफ्त मेंं आया आरोपी शातिर बदमाश बाबू सिंधी का गुर्गा है। घमापुर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश चुंगी चौकी कांचघर में पिस्टल लिए हुए खडा है। सूचना पर दबिश देकर सत्यम रजक पिता जगदीश रजक 24 वर्ष निवासी नारायण चौक चांदवानी डाक्टर के सामने थाना घमापुर को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पिस्टल जप्त की गई। कारतूस भी जप्त किया गया।

बाबू सिंधी ने थी पिस्टल, अमन ने कारतूस

आरोपी सत्यम रजक ने बताया कि तीन माह पहले बाबू सिंधी ने उसे पिस्टल रखने को दी थी। इसके अलावा उसके दोस्त अमन ठाकुर निवासी न्यू कछिया ने दो दिन पहले तीन जिंदा कारतूस दिये थे। पुलिस अब शातिर बदमाश बाबू सिंधी और अमन की भी तलाश में जुट गई है।

पेड में छिपा दिए थे कारतूस

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कारतूस जप्त किया था जब दो कारसूत उसने जीसीएफ फैक्टी की वाउन्ड्री बरगद के पेड के पास छिपा कर रखे थे जिस भी पुलिस ने जप्त किया।

 

 

 

Rate this post

Related Articles

Back to top button