भारत बंद के दौरान स्कूली बस में आग लगाने की कोशिश… देखें.. वीडियो… बस के अंदर थे 20 बच्चे
नई दिल्ली एजेंसी। गोपालगंज में भारत बंद के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। उपद्रवियों ने एक स्कूली बस पर आग लगाने की कोशिश की हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे अन्य लोगों बस को जाने दिया जिसके बाद एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
हालांकि, स्थानीय स्तर पर पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो बुधवार को एससी एसटी आरक्षण को लेकर गोपालगंज में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान का ही है। हालांकि, स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश का दावा पूरी तरह गलत है। बताया जा रहा है कि शहर में मुख्य सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया।
प्रदर्शन के बीच ही अन्य वाहनों के साथ बच्चों से भरी एक स्कूल बस भी वहां से गुजरी। इस दौरान बस के ड्राइवर ने सड़क पर जल रहे टायर के ऊपर से ही बस निकाल दी। वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों ने ड्राइवर से बस को तुरंत आगे ले जाने के लिए कहा। इसके बाद ड्राइवर ने स्कूल बस आगे बढ़ा दी और गाड़ी आग की चपेट में आने से बच गई। वहां मौजूद लोगों ने दूर से इसका वीडियो बनाया, जो अब वायरल है। वायरल वीडियो में कुछ सेकंड के लिए ऐसा लग रहा है कि प्रदर्शनकारी जान-बूझकर बस में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह दावा गलत साबित हुआ। गोपालगंज पुलिस की ओर से भी स्कूल बस में आगजनी की कोशिश या तोड़फोड़ की किसी भी घटना की पुष्टि नहीं की।