SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही हम लोकसभा की तैयारी में जुट गए थे, बीजेपी में सोने का काम नहीं है

जबलपुर, यशभारत। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही हम लोकसभा की तैयारी में जुट गए थे, बीजेपी में सोने का काम नहीं है यह कहना था प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे उच्छ शिक्षा मंत्री ने कहा कि छिदंवाड़ा के कुल सचिव मेघराज निनामा को निलंबित किया जा रहा है। कुलसचिव को लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर मारे गए लोगों पर दुख जताते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना दुखद है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहुंच गए है। इस हादसे में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरदा हादसे पर भी मंत्री ने जताया शोक
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर मारे गए लोगों पर दुख जताते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना दुखद है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहुंच गए है। इस हादसे में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे को लेकर विपक्ष के द्रारा किए गए हमले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है। सरकार अपनी और से हर ऐसी घटना में सख्त कार्रवाई करती है। कांग्रेस के वार पर इंदर सिंह परमार ने कहा कि उन्हें क्या पता था कि ये अवैध पटाखा फैक्ट्री थी। अगर ऐसा तो कांग्रेस ने क्यों कभी इस पर कार्रवाई या फिर आवाज नहीं उठाई।

नकुलनाथ लोकसभा चुनाव लड़ रहें है इस पर कांग्रेस से पूछे
छिदवाड़ा जिले से लोकसभा से नकुलनाथ के चुनाव लड़ने पर उच्च शिक्षा मंत्री का कहना था कि ये कांग्रेस का मामला है, इस पर मै ज्यादा नहीं बोल सकता हूं, पर कांग्रेस कहती ,कुछ है करती कुछ। राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस पहले कई तरह की बात कह रही थी, बाद में अयोध्या भी गए, इसलिए नकुलनाथ के चुनाव लड़ने पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image