जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नवमी के शुभ मुहूर्त में अंचल ,विनय, संजय , इन्दु,एकता ने भरा नामांकन फार्म

26 अक्टूबर को होगा अभिजीत मुहूर्त, विजय होगी निश्चित -पंडित लोकेश व्यास

जबलपुर यश भारत।विधानसभा चुनाव को लेकर 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी के चलते सोमवार को नवमी के शुभ मुहूर्त में प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन फॉर्म जमा किया। चूंकि 30 अक्टूबर तक फार्म भरे जाएंगे। लेकिन, नॉमिनेशन फार्म भरने के लिए केवल छह दिन का ही समय मिलेगा। क्योंकि 10 दिन में चार दिन शासकीय अवकाश है। इन चार दिनों में फार्म जमा नहीं होगें। जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख दो नवंबर है।

प्रत्याशियों में दिखा उत्साह –नवमी के चलते प्रत्याशियों के मन में आज का दिन कहीं ना कहीं शुभ दिन होने के चलते लगातार प्रत्याशियों में गजब का उत्साह देखने मिला‌। सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए सुबह से ही कलेक्ट्रेट में उत्तर मध्य के कांग्रेस दावेदार विनय सक्सेना पहुंचे जिन्होंने नामांकन फॉर्म भरा ।इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर, इन्दु तिवारी व कांग्रेस से संजय यादव, एकता ठाकुर द्वारा नामांकन फार्म भरा है ‌। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ये सभी प्रत्याशी भारी उत्साहित दिखे।

इन दिनों अवकाश-नामांकन की तिथियों में 22 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दशहरा, 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा और 29 अक्टूबर को रविवार का अवकाश है।

अभिजीत मुहूर्त में विजय सुनिश्चित -पंडित लोकेश व्यास

IMG 20231023 202908

शुभ मुहूर्त को लेकर शहर के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास का कहना है कि नामांकन भरने का शुभ मुहूर्त नवमी तिथि मतलब आज का दिन था इसी के चलते बहुत से प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा। इसके बाद 26 तारीख और 28 तारीख को शुभ मुहूर्त है क्योंकि 26 तारीख को जया तिथि और 28 तारीख को पूर्णा तिथि है। 28 तारीख को चंद्र ग्रहण रात में 1:05 पर प्रारंभ हो रहा है और उसका सूतक 4:05 संध्या लगेगा, जिससे 28 तारीख को सूतक के पूर्व दिन में 11:31 से लेकर 12:17 तक का विशेष शुभ मुहूर्त रहेगा। अगर 26 तारीख की बात की जाए तो 26 तारीख को पंचक तो रहेंगे लेकिन पंचक सोमवार को शुरू हुए हैं तो इन्हें राज पंचक माना जाता है इसीलिए 26 तारीख को भी दिन में 11:31 से लेकर 12:17 तक विशेष शुभ मुहूर्त रहेगा जो की अभिजीत मुहूर्त है जिसमें विजय प्राप्त होती है ।साथ-साथ दिन में 2 बज कर 3 मिनट से 2:32 तक भी शुभ मुहूर्त है। 28 तारीख को पूर्णा तिथि होने के साथ-साथ दिन में 2:08 से लेकर 3:48 तक भी शुभ मुहूर्त है। इन दोनों शुभ मुहूर्त की तिथि नक्षत्र करण चौघड़िया और लग्न देखने के बाद तारीख 26 और तारीख 28 को विशेष शुभ मुहूर्त है ।30 तारीख को भी मुहूर्त बनता है लेकिन कृष्ण पक्ष शुरू हो जाएगा। बहुत सारे प्रत्याशी नामांकन भरने लीडर्स अपनी कुंडली और ग्रह नक्षत्र के अनुसार भी अपने नामांकन का शुभ मुहूर्त निकलवा लेते हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button