जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
महिला पटवारी को आफिस में घुसकर बुजुर्ग ने की अभद्रता… देखे… वीडियो

रीवा एजेंसी। ऑफिस में घुसकर महिला पटवारी से अभद्रता बुजुर्ग ने धमकाया बीच-बचाव करने पर युवक से मारपीट की रीवा जिले त्योंथर अंतर्गत पनासी गांव की है महिला पटवारी थाने में शिकायत लेकर पहुंची।
घटना पनासी गांव की है, जहां 65 वर्षीय नरेंद्र सिंह ने महिला पटवारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। महिला पटवारी घटना के बाद जनेह थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विजय जयसवाल (32) ने पुलिस को बताया कि वह घटना के दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था। बुजुर्ग ने जयसवाल का कॉलर पकड़कर उसे गाली दी और दो थप्पड़ भी जड़े। जयसवाल ने कहा कि उसने बुजुर्ग की उम्र का लिहाज करते हुए जवाबी कार्रवाई नहीं की।