2 कारों की रेसिंग के बीच अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 1 युवक की मौत, 2 गंभीर . A car lost control and collided with a tree amidst the racing of 2 cars, 1 youth died, 2 seriously

डुमना रोड के पास अलसुबह सड़क हादसा
तीनों युवक अपने-अपने घर से सुबह 4 बजे निकले थे
जबलपुर,यशभारत। दो कारों की रेसिंग के दौरान मंगलवार सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार होंडा सिटी कार समागम चौक के पहले अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिस दौरान उसमें सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम प्रिंस खत्री सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार
सुबह करीब 5 बजे के आसपास एक होंडा सिटी और और दूसरी सियाज कार में कुछ युवक सवार थे जो आपस में डुमना रोड पर रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस संबंध में एएसपी प्रदीप शेंडे ने यशभारत को बताया कि होंडा सिटी कार में प्रिंस खत्री, आरिश ओबेरॉय और तुषार खत्री सवार थे जो अपने-अपने घरों से मंगलवार
सुबह 4 बजे निकले थे। जिसके बाद डुमना पुलिस चौकी अंतर्गत समागम चौक के पहले होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई इससे प्रिंस खत्री की मौत हो गई वहीं तुषार और आरिश को गंभीर चोटें आईं हैं। ये दोनों युवक अब बेहोशी की हालत में है जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।