खंडहरनुमा मकान में छिपाकर रखी शराब

जबलपुर, यशभारत। जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बेलखेड़ा पुलिस ने खंडहरनुमा मकान में छिपाकर रखी गई 750 पाव देशी शराब जप्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹75,000 बताई जा रही है।
थाना प्रभारी लवकेश उपाध्याय ने जानकारी दी कि 11 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलखेड़ा के खेरमाई मोहल्ला स्थित एक खंडहरनुमा मकान के पास सुनसान जगह पर संदिग्ध खाकी रंग के कार्टून रखे हैं, जिनमें देशी मदिरा होने की संभावना है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताई गई जगह दबिश दी, जहां कुल 15 कार्टून बरामद हुए। जांच करने पर प्रत्येक कार्टून में देशी शराब के 750 पाव पाए गए।
मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश व पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक महेश सिंह मरकाम, आरक्षक क्रांति राजपूत, गणेश मिश्रा एवं पराग जाट की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने मुस्तैदी से कार्रवाई को अंजाम दिया।







