पापा-मम्मी आई लव यू लिखकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी

पापा-मम्मी आई लव यू लिखकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
-डिप्रेशन में चल रही थी छात्रा, आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। कोलार थाना क्षेत्र में कल एक कॉलेज छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी। इधर, अयोध्या नगर इलाके में एक युवक ने शराब के नशे में पत्नी से विवाद होने के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई पप्पू कटियार ने बताया कि सिंधी समृद्धि अपार्टमेंट निवासी आस्था सिंह पुत्री अरविंद सिंह(21) कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। कल वह खाना खाने के बाद अपने बेडरूम में चली गई। शाम करीब छह बजे परिजनों ने उसे बुलाने के लिए बेडरूम के दरवाजे पर दस्तक दी तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक प्रयास किया, फिर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला और अंदर पहुंचे, जहां पर आस्था पंखे से बंधे दुपट्टे के फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस को घटना स्थल की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि पापा-मम्मी आई लव यू, हम जा रहे हैं, माफ करना। पुलिस को शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि छात्रा पिछले कुछ समय से डिप्रेशन मेें चल रही थी। उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र परिजनों से नहीं किया था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाई:-
अयोध्या नगर थाना के एएसआई राजेश जामलिया ने बताया कि फेस-5 अयोध्या नगर निवासी सुजीत मार्को पुत्र कमल(40) एक निजी अस्पताल में ड्राइवर का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। कल दोपहर वह शराब पीकर घर पहुंचा, जहां पर उसका पति से शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे उसने अपने घर में पत्नी की साढ़ी से पंखे के कुंदे में फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना के बाद उसे परिजनों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
नशा ने ली युवक की जान:-
तलैया थाना के एएसआई दुलीचंद ने बताया कि भोईपुरा कोतवाली निवासी अजय यादव पुत्र विजय(38) मेहनत-मजदूरी करता था और गांजा व शराब पीने का आदी था। करीब दस साल पहले उसकी पत्नी शराब और गांजा का नशा करने के कारण उसे छोडक़र अपने मायके जाकर रहने लगी थी। उसकी 15 और 10 साल की बेटियां हैं। कल इकबाल मैदान में अजय यादव मृत पाया गया। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि अधिक शराब और गांजा पीने के कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।







