
संवेदना व्यक्त करने अरुणोदय भवन पहुंचे सलाहकार संपादक श्याम कटारे…
जबलपुर, यशभारत। वरिष्ठ पत्रकार और यशभारत के सलाहकार संपादक श्याम कटारे ने आज सुबह शताब्दीपुरम स्थित अरुणोदय भवन पहुंचकर यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला के अनुज अजेय शुक्ला के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी।







